Aman Sharma
आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 खिलाड़ी बनने की चाह दुनिया के हर क्रिकेटर की होती है।
इसमें से कुछ ही ऐसे होते हैं जो क्रिकेट के किसी एक या दो फॉर्मेट में नंबर 1 का मुकाम हासिल कर लेते हैं।
लेकिन दुनिया के चार ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पहले पायदान पर काबिज हुए हैं। चलिए आपको बताते हैं उन चार खिलाड़ियों के बारे में।
ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन कप्तान और बल्लेबाज रिकी पोंटिंग इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने थे।
पोंटिंग टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में नंबर 1 पोजीशन पर पहुंच चुके हैं।
रिकी पोंटिंग के बाद उन्हीं के साथी खिलाड़ी मैथ्यू हेडन क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर वन का स्पॉट हासिल कर चुके हैं।
भारत के विराट कोहली आईसीसी रैंकिंग में तीनों फॉर्मेट में नंबर वन पर पहुंचने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी हैं।
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप पोजीशन हासिल करने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी हैं।
इसके अलावा जसप्रीत बुमराह दुनिया के पहले गेंदबाज भी हैं, जिन्होंने आईसीसी रैंकिंग के तीनों फॉर्मेट में पहले स्थान तक पहुंच पाए हैं।