वंदे मेट्रो के 10 अनोखे फीचर्स, देखें एक्सक्लूसिव झलक

Ashutosh Ojha

वंदे मेट्रो

भारतीय रेलवे की नई ट्रेन वंदे मेट्रो आम आदमी के लिए 16 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी लॉन्च करेंगे। नई ट्रेन कैसी दिखती है और इसका मार्ग और फीचर्स क्या होंगी? आइए जानते हैं…

अधिकतम स्‍पीड

वंदे मेट्रो ट्रेनें की स्पीड 130 किमी प्रति घंटा होगी। वंदे भारत ट्रेनों की तरह, वंदे मेट्रो भी तेजी से स्पीड पकड़ने और घटाने की क्षमता रखेगी।

सीटिंग कैपेसिटी

वंदे मेट्रो में यात्रियों के बैठने और खड़े होकर यात्रा करने की अच्छी व्यवस्था की गई है। रेल अधिकारियों के अनुसार, 16 डिब्बों वाली वंदे मेट्रो में 1,150 यात्री बैठ सकते हैं, जबकि 2,058 यात्री खड़े होकर भी सफर कर सकेंगे।

ऑटोमैटिक दरवाजे

वंदे मेट्रो में मेट्रो ट्रेनों की तरह ही यात्रियों के लिए ऑटोमैटिक एंट्री और एग्जिट दरवाजे होंगे। हर कोच में 4 ऑटोमैटिक दरवाजे होंगे, जो यात्रा को अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित बनाएंगे।

खास फीचर्स

वंदे मेट्रो के डिब्बों में सामान रखने के लिए हल्के एल्युमिनियम रैक्स लगाए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में मोबाइल चार्जिंग सॉकेट भी होंगे। 

AC ट्रेन

वंदे मेट्रो आम आदमी के लिए पूरी तरह से AC ट्रेन है। ट्रेन के दोनों छोर पर ड्राइवर केबिन भी AC है। ट्रेन में LED लाइटिंग और चौड़ी पैनोरमिक विंडोज होंगी।

इंटीरियर

नई वंदे मेट्रो ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए CCTV कैमरे, LCD डिस्प्ले के साथ पब्लिक इंफॉर्मेशन सिस्टम और रूट इंडिकेटर डिस्प्ले दिए गए हैं।

टॉयलेट्स

वंदे मेट्रो के बायो-वैक्यूम टॉयलेट्स वंदे भारत की तरह ही होंगे। मॉड्यूलर टॉयलेट्स में ऑटोमैटिक हैंड ड्रायर्स की सुविधा भी होगी। ट्रेन में दिव्यांगों के लिए भी विशेष टॉयलेट्स की व्यवस्था की गई है।

"कवच" सिस्टम

वंदे मेट्रो में भी वंदे भारत ट्रेनों की तरह "कवच" नामक स्वदेशी एंटी-कोलिजन सिस्टम (ट्रेन टकराव रोकने वाला सिस्टम) लगाया जाएगा। यह सिस्टम दुर्घटनाओं को रोकने में अहम भूमिका निभाएगा।

वंदे मेट्रो का रूट

पहली वंदे मेट्रो ट्रेन चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में बनाई गई है और इसे गुजरात के भुज-अहमदाबाद मार्ग पर चलाया जाएगा। यह ट्रेन रास्ते में साबरमती, चंदोलिया, वीरमगाम, ध्रांगधरा, हलवद, समाखियाली, भचाऊ, गांधीधाम, अंजार और भुज स्टेशनों पर रुकेगी।

फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों  में घिरीं ये 7 बॉलीवुड फिल्में