दुनिया के वो 10 ज्वालामुखी जिनमें कभी भी हो सकता  है धमाका

Ashutosh Ojha

मौना लोआ, USA

अमेरिका के हवाई में स्थित ये ज्वालामुखी दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी है। बता दें ये आज भी सक्रिय ज्वालामुखी की लिस्ट में शामिल है।

माउंट फुजियामा, जापान 

300 सालों से शांत इस ज्वालामुखी में आखिरी बार विस्फोट 1707 में हुआ था। बता दें ये भविष्य में कभी भी फट सकता है।

माउंट एटना, इटली 

यह यूरोप का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है और इसमें छोटे-छोटे विस्फोट होते रहते हैं।

माउंट विसुवियस, इटली

माउंट विसुवियस इटली का एक सक्रिय ज्वालामुखी है। इस ज्वालामुखी में सबसे खतरनाक विस्फोट 79 ईस्वी में हुआ था। जिसमें हजारों लोग मारे गए थे।

माउंट सेंट हेलेंस, USA

अमेरिका के इतिहास में सबसे बड़ा और घातक ज्वालामुखी विस्फोट 18 मई, 1980 को इसी ज्वालामुखी में हुआ था। 

पोपोकटेपेटल ज्वालामुखी, मेक्सिको 

मेक्सिको शहर में स्थित इस ज्वालामुखी में से भाप निकलती रहती है। जिसकी वजह से यहां के आस पास के क्षेत्रों पर खतरा बना रहता है।

किलाउआ ज्वालामुखी, हवाई 

यह दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है।

ताल ज्वालामुखी, फिलीपींस 

यह फिलीपींस का सबसे छोटा ज्वालामुखी है और ये भी हमारी लिस्ट में शामिल है।

माउंट मेरापी, इंडोनेशिया 

यह इंडोनेशिया का सबसे खतरनाक ज्वालामुखियों में से एक है और अपने विनाशकारी विस्फोटों के लिए जाना जाता है।

ऍयाफ्यात्लायोएकुत्ल्ल ज्वालामुखी, आइसलैंड 

इस ज्वालामुखी में आखिरी बार 2010 में विस्फोट हुआ था।