टॉन्सिल कैंसर के 7 शुरुआती लक्षणटॉन्सिल कैंसर के 7 शुरुआती लक्षणDeepti Sharmaयह दर्द लंबे समय तक बना रह सकता है और ज्यादातर एक ही ओर गले में होता है। गले में दर्द अगर आपको गले में किसी अनियमित गांठ का अहसास हो तो इसे अनदेखा न करें।गले में गांठ टॉन्सिल कैंसर के लक्षण में गले में असहनीय या अटकाव की समस्या भी हो सकती है।बात करते समय परेशानी होना टॉन्सिल कैंसर के रूप में कई मरीजों को उल्टी या बुखार भी होता है।वोमिटिंग या बुखारआवाज का बैठ जाना या आवाज कमजोर हो जाना एक तरह से टॉन्सिल कैंसर का संकेत होता है।आवाज में परिवर्तनटॉन्सिल कैंसर के लक्षणों में खाना खाने की इच्छा कम हो जाती है और टेस्ट में चेंज आता है।स्वाद में बदलावअगर वजन अचानक से घटने लगता है और बिना किसी कारण के तो इसे टॉन्सिल कैंसर के लक्षण के रूप में देखा जा सकता है। वजन में गिरावट