आज गजल सम्राट जगजीत सिंह का 82वां जन्मदिन है।
Image Credit : Google
जगजीत का जन्म कहां हुआ? राजस्थान के श्रीगंगानगर में 8 फरवरी 1941 को जगजीत का जन्म हुआ था।
Image Credit : Google
इनसे मिली संगीत की शिक्षा जगजीत ने पं. छगनलाल शर्मा और उस्ताद जमाल खान से संगीत की शिक्षा ली।
Image Credit : Google
कॉलेज में उड़ाया गया जगजीत का मजाक कॉलेज में जब ये अनाउंसमेंट हुई कि जगजीत गजल सुनाएंगे, तो सामने बैठे लोग हंस पड़े।
Image Credit : Google
जगजीत ने कितनी फिल्मों और टीवी शो में गजलें गाईं हैं? जगजीत ने 47 फिल्मों में और 6 टीवी शोज में गजलें गाईं हैं।
Image Credit : Google
चित्रा से शादी के लिए किससे ली थी इजाजत? चित्रा से शादी करने के लिए उन्होंने उनके पूर्व पति से इजाजत ली थी।
Image Credit : Google
लता मंगेशकर भी जगजीत की फैन थीं लता मंगेशकर भी जगजीत की फैन थीं और टिकट लेकर उनके कॉन्सर्ट सुनती थीं।
Image Credit : Google
इसलिए छोड़ दी थी गायिकी 1990 में जगजीत सिंह के इकलौते बेटे विवेक का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया था और उन्होंने गायिकी छोड़ दी।
Image Credit : Google
पाकिस्तान में करवाई गई थी जगजीत की जासूसी 1979 में जगजीत पाकिस्तान के सिंगिंग टूर पर गए थे, तब उनकी जासूसी कराई गई थी।
Image Credit : Google