Image Credit : Google
आज आमिर खान अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं।
Image Credit : Google
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानि आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में ताहिर हुसैन के घर पर हुआ था।
Image Credit : Google
आमिर ने साल 1973 में आई फिल्म यादों की बारात में बाल कलाकार के तौर पर डेब्यू किया था।
Image Credit : Google
आमिर उन अभिनेताओं में से हैं जो साल में एक फिल्म करते हैं, लेकिन वह सुपरहिट होती है।
Image Credit : Google
अपनी पहली शॉर्ट फिल्म में आमिर ने एक्टिंग के साथ-साथ असिस्टेंट डायरेक्टर, स्पॉटबॉय के रूप में भी काम किया था।
Image Credit : Google
एक्टिंग से पहले आमिर एक टेनिस खिलाड़ी बनना चाहता थे।
Image Credit : Google
आमिर खान मौलाना आजाद के ग्रांड नेफ्यू हैं।
Image Credit : Google
आमिर जो कुछ भी करते हैं पूरे 'मन' से करते हैं, वह कभी 'इश्क' में पड़े तो कभी 'गुलाम' भी बने, लेकिन वह अदाकारी में इस कदर 'फना' हुए कि 'तारे जमीन पर' ले आए।
Image Credit : Google
आमिर कभी एक्टिंग करने के तलबगार नहीं थे, लेकिन दस्तूर आया तो पहली फिल्म के पोस्टर भी खुद ही चिपकाए।