आज यानी 23 फरवरी को मधुबाला की डेथ एनिवर्सरी है।

Image Credit : Google

मधुबाला का निधन कब हुआ? महज 36 साल की उम्र में मधुबाला ने दुनिया को  अलविदा कह दिया था।

Image Credit : Google

अकेली रह गई थी मधुबाला आखिरी वक्त में मधुबाला से मिलने कोई नहीं आता था,  जिससे वह बेहद दुखी थीं।

Image Credit : Google

कौन थी मधुबाला? हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री थी मधुबाला।

Image Credit : Google

मधुबाला का जन्म कब हुआ था? 14 फरवरी, 1933 को दिल्ली में एक पश्तून मुस्लिम परिवार में मधुबाला का जन्म हुआ था।

Image Credit : Google

 बचपन में मधुबाला का क्या नाम था? बचपन में मधुबाला का नाम मुमताज जहां बेगम देहलवी था।

Image Credit : Google

हॉलीवुड से भी फिल्मों के ऑफर आए हॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर काप्रा ने मधुबाला को अपनी कुछ फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया, लेकिन उनके पिता ने इस ऑफर को ठुकरा दिया। 

Image Credit : Google

हिंदी सिनेमा की पहली 'A' सर्टिफिकेट फिल्म में काम किया फिल्म हंसते आंसू 1950 में रिलीज हुई थी। ये भारतीय  सिनेमा की A सर्टिफिकेट वाली पहली फिल्म थी।  इसमें लीड रोल में मधुबाला थीं।

Image Credit : Google

सेट पर खून की उल्टियां फिल्म बहुत दिनों की शूटिंग के दौरान मधुबाला को खून की उल्टियां हुईं। जांच में पता चला कि उनके दिल में बचपन से ही छेद था, जिसका इलाज उस दौर में संभव नहीं था।

Image Credit : Google

 मुझे जिंदा रहना है, मरना नहीं है: मधुबाला खुद को देखकर वो हमेशा रोती थीं और कहती थीं,  ‘मुझे जिंदा रहना है, मरना नहीं है।'

Image Credit : Google