Deeksha Priyadarshi
इसके लिए सबसे पहले पौधों के बेजान पत्तों और फूलों को हटाएं।
पौधे को निकाल कर उसे दूसरे गमले में लगाएं और उसकी मिट्टी बदल दें।
मिट्टी में ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर डालें, ताकि पौधे की ग्रोथ अच्छी हो।
बेजान हुए पौधे को फलने के लिए धूप सबसे अधिक जरूरी होता है। इसलिए पौधे को उस जगह पर रखें, जहां सूर्य की रोशनी आती हो।
ऐसे पौधों में हर रोज पानी डालें ताकि उसकी मिट्टी हाइड्रेट रहे। मगर, उतना ही पानी डालें, जितनी पौधे को जरूरत हो। अधिक पानी डालने से पौधे में फंगल बीमारी लग सकती है।
कई बार पौधे के पत्तों और तनों को भी सही रहने के लिए मॉइश्चर की जरूरत होती है। इसलिए उन पर पानी का छिड़काव करें।