थायराइड होने पर दिखने वाले शुरुआती 7 संकेत  

Deepti Sharma

जिन लोगों का थायराइड बहुत ज्यादा बढ़ता है, वो लोग काफी जल्दी थक जाते हैं कि अपने डेली के काम को भी नहीं कर पाते हैं। आप चाहे कितना भी आराम कर लें, लेकिन पूरे दिन थकान महसूस होती है।

हर समय थकान

थायराइड हार्मोन शरीर में वजन, डाइट, फैट और शुगर के मेटाबॉलिज्म को कंट्रोल करने में हेल्प करते हैं, जिनमें थायराइड हार्मोन कम होता है, वो लोग वजन बढ़ने का अनुभव कर सकते हैं। इसमें चेहरा फूला हुआ, पेट और शरीर में ज्यादा वजन दिखता है।

वजन बढ़ना

थायराइड होने पर किसी की भी मांसपेशियों और जोड़ों पर असर करता है। इससे जोड़ों में दर्द, अकड़न, ऐंठन, सूजन और कमजोरी हो सकती है।

मांसपेशियों में दर्द 

कई बार थायराइड के लक्षणों में मूड और याददाश्त के कमजोर होने की भी समस्या हो सकती है। इसमें एंग्जायटी, डिप्रेशन, काम में मन न लगना जैसे लक्षणों को देखा जा सकता है।

मूड और याददाश्त में बदलाव 

थायराइड हार्मोन लिवर के जरिए शरीर से बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल को बाहर करने का काम करता है। कम हार्मोन के लेवल का मतलब है कि लिवर काम को पूरा करने के लिए मेहनत कर रहा है और खून में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने लगता है।

कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना

बालों का झड़ना भी थायराइड की समस्या का संकेत हो सकता है। हाइपोथायरायडिज्म की कंडीशन में बाल झड़ने की समस्या झेलनी पड़ सकती है।

बाल झड़ना

थायराइड के लक्षण का पता करने के लिए एक और संकेत है सोने में परेशानी होना या नींद न आना हो सकता है। थायराइड आपकी नींद को बुरी तरह से असर कर सकता है।

अच्छी नींद लेने में परेशानी