भारतीय टीम के वो 3 खिलाड़ी, जिन्होंने दूसरे देश के लिए भी खेला क्रिकेट

Aman Sharma

क्या आपने कभी सुना है कि भारत के लिए खेलने वाले खिलाड़ी दूसरे देश के लिए भी फील्डिंग कर चुके हैं।

इस लिस्ट में एक ऐसा दिग्गज बल्लेबाज भी हैं, जिन्होंने दूसरे देश के लिए बल्लेबाजी तक की है। चलिए आपको बताते हैं उनके बारे में।

1. सचिन तेंदुलकर

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था।

लेकिन भारत के लिए डेब्यू करने से 2 साल पहले सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के लिए मैदान पर फील्डिंग की थी। जिसका जिक्र सचिन ने अपनी किताब में भी किया है।

2. राहुल द्रविड़

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी दूसरे देश के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं।

राहुल द्रविड़ ने 2003 में स्कॉटलैंड की तरफ से क्रिकेट खेला था। द्रविड़ ने अपना जादू दिखाते हुए 12 मैचों में 66.66 की औसत के साथ 600 रन बनाए थे।

3. मनदीप सिंह

2015 में भारत का दौरा करने आई साउथ अफ्रीका ए के लिए मनदीप सिंह मैदान पर उतर चुके हैं।

दरअसल भारत-ए और साउथ अफ्रीका-ए के बीच खेले गए एक मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के 4 खिलाड़ी पेट दर्द के कारण मैदान पर नहीं उतर पाए थे। 

जिसके बाद मनदीप सिंह को साउथ अफ्रीका ए टीम के लिए मैदान पर फील्डिंग करने के लिए आना पड़ा था क्योंकि वह भारत की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे।