मोबाइल यूजर्स भूलकर भी  न करें ये 6 गलतियां

Prerna

अगर मोबाइल चार्जिंग पर लगा हुआ है तो उसमें ईयरफोन लगाकर गाने सुनने या कॉल पर बात करने से बचना चाहिए। 

चार्जिंग के टाइम ईयरफोन का इस्तेमाल

यह कहा जाता है कि मोबाइल से निकलने वाला रेडिएशन आपके दिल पर असर ड़ाल सकता है जिससे दिल कमजोर हो सकता है।

चेस्ट पॉकेट में मोबाइल न रखें

स्मार्टफोन को रातभर चार्जिंग पर लगाने से इसकी बैटरी खराब हो सकती है।

रातभर चार्जिंग में न लगाएं

फोन ज्यादा बैटरी लाइफ के लिए इसे ओरिजिनल एडाप्टर से ही चार्ज करना चाहिए।

सस्ते एडाप्टर के इस्तेमाल से बचें

कवर की वजह से चार्जिंग के टाइम मोबाइल फोन की हीट निकलने में परेशानी हो सकती है जिससे वह ज्यादा हैंग और लैग करना शुरू हो सकता है। 

चार्जिंग के टाइम फोन कवर  नहीं लगाना चाहिए

काफी बार ऐसा करने से आपके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो सकते हैं क्योंकि हैकर्स इस तरह आपके डिवाइस का सारा डेटा स्कैन कर सकते हैं।  

अनऑथराइज्ड एप्लिकेशन या  सॉफ्टवेयर डाउनलोड न करना