हो जाएं सावधान! ये गलती Car Clutch को कर देगी बर्बादहो जाएं सावधान! ये गलती Car Clutch को कर देगी बर्बादSimran Singhकार में क्लच बहुत महत्वपूर्ण होता है। अगर आपकी कार का क्लच सही से काम न करे तो आप कार को चला ही नहीं पाएंगे।Clutch का कामक्लच पर रखा हुआ पैर एक ही जगह पर स्थिर रहता है। जिससे क्लच-प्लेट जल्दी खराब हो जाती हैं।क्लच को बार-बार न दबाएंब्रेक लगाने के लिए पांचवें गियर से सीधे पहले गियर पर शिफ्ट न करें ऐसे में क्लच प्लेट खराब होती है।आराम से करें गियर शिफ्टकार की क्लच और रेस को एक साथ न दबाएं इससे क्लच-प्लेट पर बुरा असर पड़ता है।Clutch or Raceसमय से अपनी कार की सर्विस कराते रहिए नहीं तो क्लच-प्लेट पर बुरा असर पड़ता है। जिसकी वजह से वह जल्दी खराब हो सकती है।Car Servicingआप क्लच को बेवजह दबाना बंद कर देंगे तो आपकी कार की क्लच-प्लेट लंबे समय तक ठीक से काम करती रहेगी।Clutch Long Life