हो जाएं सावधान! ये गलती Car Clutch को कर देगी बर्बाद

Simran Singh

कार में क्लच बहुत महत्वपूर्ण होता है। अगर आपकी कार का क्लच सही से काम न करे तो आप कार को चला ही नहीं पाएंगे।

Clutch का काम

क्लच पर रखा हुआ पैर एक ही जगह पर स्थिर रहता है। जिससे क्लच-प्लेट जल्दी खराब हो जाती हैं।

क्लच को बार-बार न दबाएं

ब्रेक लगाने के लिए पांचवें गियर से सीधे पहले गियर पर शिफ्ट न करें ऐसे में क्लच प्लेट खराब होती है।

आराम से करें गियर शिफ्ट

कार की क्लच और रेस को एक साथ न दबाएं इससे क्लच-प्लेट पर बुरा असर पड़ता है।

Clutch or Race

समय से अपनी कार की सर्विस कराते रहिए नहीं तो क्लच-प्लेट पर बुरा असर पड़ता है। जिसकी वजह से वह जल्दी खराब हो सकती है।

Car Servicing

आप क्लच को बेवजह दबाना बंद कर देंगे तो आपकी कार की क्लच-प्लेट लंबे समय तक ठीक से काम करती रहेगी।

Clutch Long Life