स्टार फुटबॉलर ने किया संन्यास का ऐलान, बना चुके हैं ये रिकॉर्ड 

Image Credit : Google

इंग्लिश फुटबॉलर थियो वालकॉट ने शुक्रवार को पेशेवर फुटबॉल से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने 34 साल की उम्र में संन्यास लिया है।

संन्यास का ऐलान 

18 साल के करियर में उन्होंने साउथेम्प्टन के लिए 560 से अधिक क्लब मैच खेले। उन्होंने आर्सेनल और एवर्टन में अपने करियर की शुरुआत की थी। 

560 से ज्यादा क्लब मैच 

खास बात यह है कि उन्हें इंटरनेशनल फुटबॉल खेले बिना 2006 विश्व कप के लिए शामिल किया गया। इंग्लैंड के तत्कालीन मैनेजर स्वेन-गोरान एरिकसन ने उन्हें टीम में जगह दी थी। 

2006 विश्व कप में शामिल 

इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए। वह सीनियर मेंस इंटरनेशनल में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले और 19 साल की उम्र में नेशनल टीम के लिए हैट्रिक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे। 

कई रिकॉर्ड बनाए 

30 मई 2006 को वॉलकॉट 17 साल और 75 दिन की उम्र में इंग्लैंड के सबसे कम उम्र के सीनियर फुटबॉल खिलाड़ी बने। इसके बाद उन्हें इसी साल बीबीसी यंग स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला। 

सबसे कम उम्र के सीनियर खिलाड़ी 

कुल मिलाकर वालकॉट ने इंग्लैंड के लिए 47 मैचों में आठ गोल किए। वालकॉट ने इंस्टाग्राम पर लिखा- "10 साल की उम्र में जब मैंने पहली बार अपने फुटबॉल जूते पहने, तो यह मेरे लिए एक विशेष यात्रा की शुरुआत थी।" 

इंस्टाग्राम पर किया ऐलान 

उन्होंने आगे लिखा- "इस दौरान मुझे जो समर्थन दिखाया गया वह हर तरह से अविश्वसनीय है। मैं इसके लिए आभारी हूं। मैंने कई अविश्वसनीय खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल पिच साझा की है। हमने कई अविस्मरणीय यादें बनाई हैं।

अविस्मरणीय यादें

वालकॉट अपने करियर में शानदार फुटबॉलर रहे। उन्हें उनकी कई उपलब्धियों के लिए याद किया जाता रहेगा। 

शानदार फुटबॉलर