कियारा-सिद्धार्थ की शादी से जुड़ी दस खास बातें
Image Credit : Google
शादी में 10 देशों की 100 डिशेज का मिलेगा स्वाद सिड-कियारा की शादी में राजस्थानी, पंजाबी, गुजराती और विलायती व्यंजनों का इंतजाम किया गया है।
Image Credit : Google
सूर्यगढ़ पैलेस को पिंक लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया गया सिड-कियारा की शादी के लिए पैलेस में गुलाबी लाइटिंग की गई है, जिससे रात का अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है।
Image Credit : Google
शादी में हर मेहमान के लिए होगा एक वेटर कियारा-सिड की शादी में हर एक मेहमान की जिम्मेदारी के लिए एक वेटर होगा।
Image Credit : Google
फेरों के बाद केक भी काटेंगे सिड-कियारा कियारा-सिड की शादी हिंदू रीति-रिवाज से होगी और दोनों वेस्टर्न कल्चर में वेडिंग केक कट करेंगे।
Image Credit : Google
तीन एजेंसियों पर शादी की सुरक्षा का जिम्मा कियारा-सिद्धार्थ की शादी की सुरक्षा का जिम्मा शाहरुख खान के एक्स बॉडीगार्ड सहित तीन एजेंसियों पर है।
Image Credit : Google
कियारा-सिद्धार्थ की शादी में मोबाइल बैन कियारा-सिद्धार्थ ने भी अपनी शादी में मोबाइल पर प्रतिबंध लगाया है, जिससे फोटोज लीक ना हो सके।
Image Credit : Google
प्यार के हफ्ते के पहले दिन होगी कियारा-सिड की शादी कियारा-सिद्धार्थ की शादी प्यार के हफ्ते के पहले दिन यानी रोज डे को होने जा रही हैं।
Image Credit : Google
पिंक लहंगे में सिद्धार्थ की दुल्हनिया बनेंगी कियारा कियारा ने अपनी शादी के लिए पिंक लहंगे को चुना है और इसी रंग में वो सिद्धार्थ की दुल्हनिया बनेंगी
Image Credit : Google