सर्दियों में ये 5 चाय हैं असरदार, मिलेंगे सेहत को लाभ!
Deepti Sharma
सूखी गुड़हल की पंखुड़ियों को गर्म पानी में लगभग 10 Min तक भिगोकर रखें और मिठास के लिए शहद मिलाएं। इसे छानें और गर्म या ठंडा पिएं, इसे पीने से पीरियड पेन में राहत मिलती है।
गुड़हल की चाय
इसे बनाने के लिए थोड़ा सा अदरक छीलकर काट लें और पानी में 5-10 Min उबालें और शहद मिलाकर सेवन करें। इससे शरीर की सूजन और ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में हेल्प मिलती है।
अदरक की चाय
6-7 तुलसी की पत्तियां तोड़ें और धोकर पानी में उबालें और लगभग 4-6 Min तक ऐसे ही रखें, फिर छानें और शहद या नींबू मिलाकर सेवन करें। इससे शरीर की इम्यूनिटी मजबूत होती है।
तुलसी की चाय
मुट्ठी भर ताजे पुदीने के पत्तों को लेकर धोएं और मसलकर 1 कप पानी में उबालें और बाद में छानकर शहद या नींबू मिलाकर पिएं, इससे जी मिचलाने की समस्या खत्म होती है।
पुदीने की चाय
कैमोमाइल चाय बनाने के लिए इसके फूलों को लगभग 5 Min तक गर्म पानी में डुबोकर रखें और छानें। इसमें चाहें तो शहद या नींबू मिलाकर सेवन करें, इससे नींद अच्छी आती है।
कैमोमाइल चाय
इस लेख में बताई गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से कोई दावा नहीं किया जा रहा है।