सुपर ओवर में कब-कब टीम इंडिया ने मारी बाजी, देखें लिस्टसुपर ओवर में कब-कब टीम इंडिया ने मारी बाजी, देखें लिस्टPriyam Sinha2007 टी20 वर्ल्ड कप में मैच टाई होने पर बॉल आउट होता था। उसके कुछ वक्त बाद बॉल आउट हटा और सुपर ओवर शुरू हो गया।बॉल आउटभारतीय टीम ने सुपर ओवर में कुल तीन बार खेला है और तीनों बार भारत को जीत मिली है। यानी विनिंग पर्सेंट 100 प्रतिशत है।100 प्रतिशत रिकॉर्डअफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह पहला इंटरनेशनल मैच था जहां दो सुपर ओवर हुए थे।ऐतिहासिक जीतभारत ने सुपर ओवर टी20 इंटरनेशनल में सबसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 2020 में हैमिल्टन के ग्राउंड पर खेला था। उस मैच में भारतीय टीम को जीत मिली थी।NZ से पहली भिड़ंतफिर उसी सीरीज में टीम इंडिया ने दूसरा सुपर ओवर वेलिंग्टन में खेला। वहां भी टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी।दूसरी बार भी NZ को हरायाअब टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के साथ सुपर ओवर में जीत की हैट्रिक लगाई।सुपर ओवर में जीत की हैट्रिक