Cyclone Michaung: तमिलनाडु में मचाई तबाही, देखें तस्वीरें

‘मिचौंग’ साइक्लोन की वजह से तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। सड़कों पर कारें तैरती हुई नजर आ रही हैं।

भारी बारिश

भारी बारिश

मिचौंग क्या है और कब एक साइक्लोन में बदल जाएगा। किन-किन राज्यों में होगा इसका असर? आइए जानते हैं...

क्या है मिचौंग

क्या है मिचौंग

मिचौंग का नाम म्यांमार के सुझाव पर रखा गया है। यह हिंद महासागर में छठा और बंगाल की खाड़ी में चौथा चक्रवात है।

कैसे पड़ा नाम?

कैसे पड़ा नाम?

मौसम विभाग के मुताबिक,  मिचौंग तूफान  नेल्लोर और मछलीपट्टनम (आंध्र प्रदेश ) के बीच साइक्लोन का लैंडफॉल हो सकता है।

इन क्षेत्रों से टकराएगा

इन क्षेत्रों से टकराएगा

चक्रवात के कारण अधिकतम 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है,  जो बढ़कर 80 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। 

तेज रफ्तार से चलेगी हवा

तेज रफ्तार से चलेगी हवा

इन राज्यों में खतरा

इस साइक्लोन से ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाओं का खतरा बना हुआ है। 

रेल व हवाई सेवा प्रभावित

साइक्लोन को देखते हुए साउथ सेंट्रल रेलवे ने 144 ट्रेन कैंसिल कर दी हैं। इसमें 118 ट्रेन लॉन्ग रूट की हैं। हवाई सेवा भी प्रभावित हुई है।

चेन्नई मौसम विभाग ने तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए बारिश, तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।

बारिश-तूफान की चेतावनी