देसी या विदेशी क्या है आपकी पसंद?

Ishika Jain

सुरभि ज्योति ने व्हाइट शार्ट ड्रेस में अपनी कुछ हसीन तस्वीरें शेयर की हैं। ये ड्रेस जितनी छोटी है उतनी ही रिवीलिंग और स्टाइलिश भी।

सुरभि ज्योति का मॉडर्न लुक

राशि खन्ना ने ग्रीन लहंगा चोली पहन अब अपने ट्रेडिशनल लुक से सभी का मन मोह लिया है। इस मिरर वर्क चोली में एक्ट्रेस काफी प्रीटी लग रही हैं। 

राशि खन्ना का देसी अवतार

टेबल के साथ सुरभि ज्योति ने अपने सिजलिंग पोज देकर अपनी तोंद फिगर भी फ्लॉन्ट की है। 

सुरभि ने बिखेरा हुस्न का जलवा 

राशि खन्ना का प्रिंटेड लहंगा उनके लुक में फ्रेशनेस जोड़ रहा है। एक्ट्रेस ने बाल बांधकर और आंखों में काजल लगाकर सभी को घायल कर दिया।

लहंगा चोली में इतराई एक्ट्रेस

सुरभि ज्योति की हर एक तस्वीर देख बस आपके मुंह से एक ही शब्द निकलेगा- वाओ। इन तस्वीरों को बार-बार देखने के बाद भी आपका मन नहीं भरेगा।

कहर ढाती सुरभि ज्योति

अपनी स्माइल और अपनी अदा के साथ ही राशि खन्ना ऑक्सीडेस ज्वेलरी भी फ्लॉन्ट कर रही हैं। इस ज्वेलरी ने उनकी लुक को और भी उभार दिया है। 

ऑक्सीडेस ज्वेलरी