TV के ये पॉपुलर सेलेब्स इस साल ले सकते हैं सात-फेरे

Jyoti Singh

टीवी सीरीयल 'कुबूल है' की एक्ट्रेस सुरभि ज्योति मार्च 2024 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।

सुरभि ज्योति

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरभि चांदना भी इस साल 2024 में अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी करने वाली हैं।

सुरभि चांदना

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की लव स्टोरी 'बिग बॉस 15' से शुरू हुई। खबर है कि कपल इस साल सात-फेरे ले सकता है। 

तेजस्वी-करण

टीवी सीरियल 'बालिका बहू' फेम अविका गोर भी बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी संग शादी रचा सकती हैं।

अविका गोर

एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन और अली गोनी पब्लिकली अपने रिश्ते को कंफर्म कर चुके हैं। उम्मीद की जा रही है कि दोनों जल्द शादी करेंगे।

जैस्मिन-अली

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षरा यानी हिना खान कई सालों से रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैं। एक्ट्रेस शायद इस साल अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दें। 

हिना-रॉकी

NEWS 24 More Stories

NEWS 24 More Stories