रविवार को सूर्य देव से जुड़े ये उपाय बना सकते हैं धनवान

नौ ग्रहों में सूर्य को सर्वोच्च तथा प्रथम ग्रह माना गया है। सूर्यदेव की आराधना से सभी ग्रह शुभ फल देते हैं। 

सूर्य देव

सूर्य देव

रविवार को सूर्य का वार भी बताया गया है। यही कारण है कि सूर्य की अनुकूलता के लिए रविवार के उपाय बताए जाते हैं।

सूर्य की अनुकूलता

सूर्य की अनुकूलता

सूर्य को प्रसन्न करने के लिए सबसे आसान तरीका है, सुबह स्नान के बाद सूर्य को अर्घ्य देना या जल चढ़ाना। रविवार को सूर्य को अर्ध्य चढ़ाकर आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।

सूर्य को अर्घ्य

सूर्य को अर्घ्य

जन्मकुंडली में सूर्य कमजोर हो या प्रतिकूल स्थिति में हो तो रविवार के दिन मछलियों को आटे की गोली बनाकर खिलानी चाहिए। सूर्य की अनुकूलता पाने के लिए यह भी बेहतर रविवार का उपाय है। 

मछलियों को खाना

मछलियों को खाना

व्यापार और नौकरी में तरक्की के लिए रविवार के दिन बहते हुए जल अथवा नदी में गुड़ और चावल मिश्रित जल बहाना चाहिए। यह लाल किताब का उपाय है, इस उपाय को करने से व्यक्ति की सभी आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं।

गुड़ और चावल के उपाय

गुड़ और चावल के उपाय

बहुत से लोग समय के अभाव में रविवार के उपाय नहीं कर पाते हैं। उनके लिए सर्वोत्तम है कि वे कोई भी उपाय करने के बजाय रविवार के दिन कम से कम एक वस्त्र लाल रंग का धारण करें। 

लाल-वस्त्र

लाल-वस्त्र

रविवार को शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग का जल से अभिषेक कर भगवान महादेव को लाल पुष्प अर्पित करें। इससे जीवन में आ रही हर समस्या दूर होती है।

शिवलिंग पर जल

शिवलिंग पर जल

रविववार के दिन भिखारियों को भी कुछ न कुछ खाने के लिए अवश्य दें। इस टोटके से भाग्योदय अवश्य होता है।

भिखारियों को दान

भिखारियों को दान