गर्मियों में होने वाली एक आम समस्या है फूड पॉइजनिंग। यह कंटामिनटेड फूड या पानी पीने से होता है। इससे डायरिया, वोमिटिंग जैसी समस्याएं आती हैं।
फूड पॉइजनिंग (Food Poisoning)
टाइफाइड एक वॉटर बोर्न डिजीज है, जो खराब पानी पीने से होती है। टाइफाइड होने पर तेज बुखार, भूख ना लगना, पेट में दर्द जैसे लक्षण दिखते हैं।
टाइफाइड (Typhoid)
मीजल्स गर्मी में होने वाली एक और कॉमन बीमारी है, जिसे रूबेला के नाम से भी जाना जाता है। इसमें कफ, तेज फीवर, गले में दर्द, आंखों में जलन हो सकती है।
मीजल्स (Measles)
चिकनपॉक्स वायरस से होने वाली बीमारी है। इस बीमारी में बॉडी पर छोटे-छोटे पस वाले दाने हो जाते हैं। वेरिसेला जोस्टर वायरस के कारण चिकनपॉक्स होता है।
चिकनपॉक्स (Chickenpox)
गर्मी में ज्यादातर लोगों को पसीना काफी आता है और ऐसे में टाइट कपड़े पहने वालों को स्किन पर रैशेज और घमौरियां हो जाती हैं, जिनकी वजह से खुजली हो सकती है।
घमौरी होना (Skin Rashes)
गर्मियों में दूषित पानी और खाना खाने से पीलिया की बीमारी होती है। इसमें मरीज की आंखों में पीलापन दिखने लगता है और यूरिन भी पीला आता है।
पीलिया (Jaundice)
गर्मी आते ही सबसे आम बीमारियों में से ये एक है लू लगना। लंबे समय तक तेज धूप में रहने से आप लू का शिकार हो सकते हैं।