UPSC सिविल सर्विस 2013 बैच की IAS अफसर हैं सोनिया मीणा

राजस्थान में घर

राजस्थान में घर

आईएएस अफसर सोनिया मीणा राजस्थान की रहने वाली हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई सवाई माधोपुर के लोकल स्कूल में हुई है।

स्कूलिंग के बाद सोनिया मीणा आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली आ गईं। उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज और जेएनयू से पढ़ाई की है।

JNU से पढ़ाई

JNU से पढ़ाई

ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद सोनिया मीणा ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू की।

UPSC की तैयारी

UPSC की तैयारी

साल 2013 की यूपीएससी परीक्षा में सोनिया को सफलता हासिल हुई। उन्हें पूरे देश में रैंक 36 प्राप्त हुआ।

UPSC में रैंक

UPSC में रैंक

यूपीएससी क्रैक करने के बाद सोनिया का चयन बतौर आईएएस अफसर मध्य प्रदेश कैडर में हुआ।

बनीं IAS ऑफिसर

बनीं IAS ऑफिसर

सोनिया मीणा के पिता टीका राम मीणा भी रिटायर्ड आईएएस अफसर हैं। वो केरल कैडर के आईएएस हैं।

पिता IAS अफसर

पिता IAS अफसर

एमपी में IAS सोनिया मीणा के नाम की चर्चा है। उनके नाम से खनन और शराब माफियाओं में खौफ का माहौल देखा जाता है।

माफियाओं में खौफ

माफियाओं में खौफ