इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस साल अपने सुनहरे क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया। वह इंग्लिश टीम के लिए टेस्ट फॉर्मेट में 604 विकेट चटकाने में कामयाब रहे।
स्टुअर्ट ब्रॉड की ही तरह इस साल एरोन फिंच ने भी अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को विराम दे दिया। फिंच का सीमित ओवरों के प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन रहा।
टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चूके क्विंटन डी कॉक ने वर्ल्ड कप 2023 के बाद वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास ले लिया है। हालांकि वह टी20 में खेलना जारी रखेंगे।
वर्ल्ड कप में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद डेविड विली ने भी इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर जलवा बिखेर चूके मुरली विजय ने साल के पहले ही महीने में संन्यास का ऐलान करते हुए सबको चौका दिया था।
अफ्रीकी ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन प्रिटोरियस ने भी इस साल अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को विराम दे दिया। वह अफ्रीकी टीम के लिए कुल 60 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने भी इस साल वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। टेस्ट और टी20 में वह शिरकत करना जारी रखेंगे।