एक्टर का बेटा बना IAS,  जानिए सक्सेस सीक्रेट

Ashutosh Ojha

लीक से हटकर

बहुत ही कम स्टार किड्स लीक से हटकर अपनी अलग पहचान बनाते हैं। ऐसे ही हैं  IAS श्रुतंजय नारायणन, जिनके पिता एक्टर हैं।

IAS बनने की कहानी

आइए जानते हैं जाने-माने तमिल एक्टर चिन्नी जयंती के बेटे के IAS अफसर बनने की कहानी।

]

2015 बैच के अफसर

श्रुतंजय नारायणन 2015 बैच के IAS अफसर हैं। UPSC के दूसरे अटेंप्ट में उन्होंने 75वीं रैंक हासिल की थी।

नाटकों में हिस्सा

श्रुतंजय नारायणन स्कूल-कॉलेज में दोस्तों के साथ नाटक आदि में हिस्सा लेते थे। हालांकि श्रुतंजय का इस ओर इंट्रेस्ट कम था।

काम के साथ पढ़ाई

श्रुतंजय नारायणन नाइट शिफ्ट जॉब के साथ-साथ 4 से 5 घंटे सेल्फ स्टडी किया करते थे।

स्टडी रुटीन बदला

हालांकि परीक्षा से कुछ हफ्ते पहले उन्होंने अपना स्टडी रुटीन बदल दिया और उन्होंने पढ़ाई के लिए 10 से 12 घंटे देना शुरू कर दिए।

डिप्टी कलेक्टर

फिलहाल वह तमिलनाडु के तिरुप्पुर जिले में डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात हैं।