Sridevi की  7 अनदेखी तस्वीरें

Ashutosh Ojha

हवा हवाई

बॉलीवुड में हवा हवाई के नाम से मशहूर श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को हुआ था। 

श्रीदेवी का असली नाम

बता दें श्रीदेवी का पूरा नाम श्रीअम्मा यंगरे अय्यपन था।

]

एक्टिंग करियर की शुरुआत

श्रीदेवी ने महज 4 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1967 में आई तमिल फिल्म 'कंधन करुनई' में एक बाल कलाकार के रूप में की थी।

 श्रीदेवी ने कितनी भाषाओं में काम किया है

बता दें श्रीदेवी ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों  में भी काम किया है।

श्रीदेवी को मिले अवॉर्ड

श्रीदेवी को मिले अवॉर्ड की बात की जाए तो उन्हें अब तक 1 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ,  4 फिल्मफेयर पुरस्कार , 1 फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार मिले हैं। 

श्रीदेवी की आखिरी फिल्म

श्रीदेवी के जीवन की आखिरी फिल्म 'मॉम' थी जो  2017 में आई थी। 

विदेश में हुआ निधन

साल 2018 में दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबकर श्रीदेवी की मौत हो गई थी।