जीव जिन्हें बच्चे पैदा करने के लिए नहीं पड़ती मेल पार्टनर की जरूरत

Deeksha Priyadarshi

बिना मेल पार्टनर के हुई प्रेग्नेंट

यूएस के साइंटिस्ट ने खुलासा किया है कि एक स्टिंगरे मछली बिना किसी मेल पार्टनर के प्रेग्नेंट हो गई। 

स्टिंगरे फिश

ये मछली पिछले 8 साल से अपने टैंक में अपने तरह की अकेली मछली थी। दुनिया में ऐसे कई ऐसे जीव हैं, जिन्हें प्रजनन के लिए किसी मेल पार्टनर की जरूरत नहीं पड़ती।

कोमोडो ड्रैगेन

कोमोडो ड्रैगेन दुनिया की सबसे लंबी छिपकली है, जो बिना किसी मेल पार्टनर के प्रजनन कर सकता है। ये ड्रैगेन  इंडोनेशिया के कई आइलैंड में पाया जाता है।

\

एफिड्स

एफिड्स नाम का एक छोटे कीड़ा भी बिना संबंध बनाए अपने जैसे और कीड़े पैदा कर सकता है। ये कीड़े फलों, फूलों, सब्जियों का रस सक करते हैं।

ब्लैकटिप शार्क 

ब्लैकटिप शार्क भी बिना मेल पार्टनर से संबंध बनाए हुए प्रेग्नेंट हो सकती है।

टाइरस स्टेनापिस

टाइरस स्टेनापिस नाम की मकड़ी भी नर के बिना ही प्रजनन कर लेती हैं। मगर, बिना मेल पार्टनर से प्रजनन करने के बाद जब ये अंडे देती है तो इसकी मौत हो जाती है।

इंडो पैसिफिक गेको

इंडो पैसिफिक गेको, जो कि एक छिपकली की प्रजाती है। ये भी एक ऐसी जीव है, जिन्हें खुद की अपने बच्चे प्रोड्यूस करने के लिए काफी है।