शंख बजाने के क्या है खास नियम, जरूर दें ध्यान

Raghvendra Tiwari

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में एक नहीं बल्कि दो शंख रखने चाहिए।

दो शंख

जो शंख बजने वाला है उसकी पूजा न करें और पूजा करने वाले शंख को कभी नहीं बजाना चाहिए।

पूजा वाले शंख

जिस शंख की पूजा करते हैं उस शंख से भगवान का अभिषेक कर सकते हैं।

शंख की पूजा

वहीं जिस शंख को बजाते हैं उस शंख को मंदिर से अगल रखना चाहिए।

शंख

बजाने वाले शंख को सफेद कपड़े में लपेटकर मंदिर के आसपास ही रखें, लेकिन मंदिर में नहीं रखना चाहिए।

बजाने वाले शंख

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पूजा वाले शंख में हमेशा जल भरकर रखना चाहिए। साथ ही पूजा करने के बाद जल का छिड़काव करना चाहिए।

पूजा वाले शंख