रंगे हाथ पकड़ी गईं Sonam Bajwa, तो यूं इठलाईं Tamannaah

Ishika Jain

सोनम बाजवा ने रेड ग्लव्स पहन अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'रंगे हाथों पकड़ी गई... आप ऐसा कह सकते हैं।'

किस चीज से रंगे सोनम का हाथ?

तमन्ना भाटिया ने वेस्टर्न आउटफिट में कातिलाना तस्वीरें शेयर की हैं। इनमे एक्ट्रेस का बेहद बोल्ड लुक नजर आ रहा है।

तमन्ना हुईं बोल्ड 

सोनम ने ब्लेजर और पैंट पहनकर जमकर पोज दिए हैं। पोनी टेल के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक कम्पलीट किया। 

सोनम बाजवा का लुक

इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'उन सभी के लिए 2 मिनट का मौन जो ये सोचते हैं कि ये लाल है, ऑरेंज नहीं!'

तमन्ना का कैप्शन

इस तस्वीर में सोनम बाजवा जमकर क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही हैं। 

सोनम की दिलकश अदा

इस परफेक्ट सन किस्ड फोटो में तमन्ना भाटिया को देख आपका भी दिल धड़कना शुरू हो जाएगा। नेचुरल मेकअप और खुले बाल में वो बला की खूबसूरत लग रही हैं।

सन किस्ड फोटो