सोमवार के दिन न करें ये 4 गलती, नाराज हो सकते हैं महादेव

भगवान शिव को देवाधिदेव कहा गया है। इनकी कृपा से जीवन की जटिल समस्याएं भी दूर हो जाती हैं।

देवाधिदेव

देवाधिदेव

अगर आप भी शिवजी को प्रसन्न कर उनकी कृपा पाना चाहते हैं तो सोमवार के दिन कुछ कामों से परहेज करें। आइए जानते हैं...

ये न करें

ये न करें

पूर्व दिशा में सोमवार को दिशाशूल होता है। इसलिए इस दिन पूर्व दिशा के अलावा उत्तर और आग्नेय दिशा में भी यात्रा करने से बचना चाहिए।

यात्रा से बचें

यात्रा से बचें

ज्योतिष के अनुसार, दिशाशूल में की गई यात्रा से काम में सफलता नहीं मिलती है या कुछ अशुभ हो सकता है।

असफलता

असफलता

अगर इन दिशाओं में सोमवार को अगर यात्रा बहुत जरूरी हो तो घर से निकलने से पूर्व दर्पण में अपना चेहरा देखें।

दर्पण में चेहरा देखें

दर्पण में चेहरा देखें

सोमवार के दिन बैंगन, कटहल, सरसों का साग, काला तिल, उड़द जैसी शनि देव से संबंधित चीजों को खाने की मनाही है।

ये न खाएं

ये न खाएं

सोमवार के दिन सफेद वस्तुओं जैसे चीनी, दूध, दही, सफेद वस्त्र आदि का दान करने से परहेज करना चाहिए।

सफेद वस्तुएं दान न करें

सफेद वस्तुएं दान न करें

सोमवार के दिन राहुकाल में कोई शुभ काम न करें। यह सुबह 7:30 से 9:00 तक होता है।

शुभ काम न करें

शुभ काम न करें