सांप के जहर से कैसे किया जाता है नशा

Deeksha Priyadarshi

पिछले साल एल्विश याद रेव पार्टी केस में हुए FSL जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। 

FSL जांच में बड़ा खुलासा

रिपोर्ट के मुताबिक नशे के लिए इस्तेमाल होने वाला जहर कोबरा करैत प्रजाति के सांपों का है। इससे अब एल्विश की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

बढ़ सकती है एल्विश की मुश्किलें

नशे के लिए सबसे अधिक कोबरा का ही जहर इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि यह आसानी से मिल जाता है।

कोबरा के जहर का नशे का इस्तेमाल 

नशे के लिए कई तरीके के सांपों का जहर इस्तेमाल किया जाता है। कुछ सांपों का जहर दिमाग पर असर करता है, वहीं कुछ का असर खून में होता है।

कितने तरह के जहर

नशे के लिए उस जहर का इस्तेमाल किया जाता है जो दिमाग पर असर करता है। इससे पैरालाइसिस अटैक आने का भी खतरा रहता है।

पैरालाइसिस अटैक का भी खतरा

सांप की दिमाग पर चढ़ने वाले जहर की एक-दो बूंदें कई लीटर अल्कोहल में मिलाई जाती हैं ताकि नशा हो सके।

ऐसे करते हैं नशा

जहर बनाने के लिए सबसे पहले सांप के जहर को डिफ्रीज कर के उसके जमने की क्षमता कम हो जाए।

जहर को करते हैं डिफ्रीज

इसके बाद वैक्यूम के जरिए उसे सुखाया जाता है। जब जहर पाउडर फॉर्म में आ जाता है, तो उसे किसी ड्रिंक में मिलाकर नशा करते हैं। आम भाषा में इसे स्नेक पाउडर भी कहते हैं।

स्नेक पाउडर का भी होता इस्तेमाल