Smartphone के ब्राउजर में  अभी चेंज करें ये 2 Settings,  डाटा होगा Secure

क्या आप भी अपने फोन पर  गूगल क्रोम का यूज करते हैं?

तो अभी इन दो सेटिंग्स को ऑन कर लें। 

Step 1 सबसे पहले क्रोम ब्राउजर की सेटिंग में जाएं। 

Step 2 यहां से सर्च इंजन ऑप्शन सेलेक्ट करें और duckduckgo ऑप्शन को सेलेक्ट करें। 

Step 3 इसके बाद आपकी कोई भी ब्राउजर  हिस्ट्री सेव नहीं होगी। 

Hidden Settings दूसरी सेटिंग को ऑन करने के लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा।  

Step 1 फोन की सेटिंग में जाकर प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी ऑप्शन में जाएं। 

Step 2 इसके बाद सेफ ब्राउज़िंग ऑप्शन को चुने और एनहांस्ड प्रोटेक्शन को ऑन कर लें। 

डाटा होगा सिक्योर इतना करते ही आपके ब्राउजर का  डाटा सिक्योर हो जाएगा।