Google बचाएगा  Scam से...फटाफट  ऑन कर लें ये फीचर

Sameer Saini

Google एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक कमाल का फीचर लेकर आया है जो आपको स्कैम होने से बचा सकता है।

कमाल का है फीचर

दरअसल कंपनी ने 'एंड्रॉयड सेफ ब्राउजिंग' नाम से एक शानदार फीचर पेश किया है।

क्या है फीचर का नाम

यह फीचर आपको थर्ड-पार्टी ऐप्स में मौजूद वायरस और और हार्मफुल लिंक होने पर अलर्ट भेजता है।

भेजेगा अलर्ट

इस फीचर को अभी Google के Pixel फोन और Samsung Galaxy हैंडसेट पर रोल आउट किया गया है।

इन दो फोन्स पर मौजूद

इसे यूज करने के लिए Pixel फोन की Settings > Security & privacy > More security and privacy में जाएं।

कैसे करें यूज?

वहीं Samsung Galaxy स्मार्टफोन पर इसे यूज करने के लिए Settings > Security & Privacy में जाएं।

सैमसंग फोन पर कैसे करें यूज?

यहां से आप इस फीचर को ऑन करके स्कैम होने से खुद को बचा सकते हैं।

स्कैम से बचाएगा