ये हैं आलू खाने के हैरान करने वाले नुकसान

Image Credit : Google

पीले आलू, लाल आलू, बैंगनी आलू, रसेट आलू समेत आलू कई प्रकार के होते हैं। इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम, जिंक, आयरन, फाइबर, फिनोलिक एसिड और एंटी-ऑक्सिडेंट्स (कैरोटीनॉयड्स, फ्लेवनॉयजड्स) जैसे तत्व पाए जाते हैं।

Image Credit : Google

कई प्रकार के होते हैं आलू

नीले रंग और अंकुरित आलू खाने से लोगों के बचना चाहिए। इसके कई नुकसान हो सकते हैं। इससे एलर्जी की समस्या बढ़ सकती है या फिर हो सकती है।  नीले और अंकुरित आलू जहरीले हो जाते हैं, जिनके सेवन से इंसान की मौत तक हो सकती है।   

Image Credit : Google

नीले रंग और अंकुरित आलू जहर के समान

आलू में प्रचूर मात्रा कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है जो शरीर में ग्लूकोज के स्तर को बढ़ाने के साथ-साथ ब्लड शुगर लेवल को अनियंत्रित कर सकता है। डायबिटीज से पीड़ित लोगों को आलू सेवन को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

Image Credit : Google

शरीर में ग्लूकोज के लेवल को बढ़ाता है आलू

आलू भरपूर मात्रा में पोटेशियम पाया जाता है, जिसके कारण इसके अत्याधिक सेवन से हाइपरकलेमिया की शियाकत हो सकती है। इससे सांस लेने में तकलीफ, छाती में दर्द, मतली और उल्टी जैसी परेशानी हो सकती हैं।

Image Credit : Google

सांस लेने में तकलीफ, छाती दर्द जैसी समस्या का खतरा

हृदय रोगियों को डॉक्टर खान-पान में विशेष सावधानी बरतने की सलाह देते हैं। दरअसल हार्ट पेशेंट को डॉक्टर सामान्यतौर पर बीटा-ब्लॉकर्स कंपाउंड वाली दवाएं देते हैं। जिससे रक्त में पोटेशियम लेवल बढ़ने की संभावना है। वहीं आलू में पोटेशियम की अधिक मात्रा होने के कारण इसके कम सेवन की सलाह दी जाती है।

Image Credit : Google

हार्ट पेशेंट आलू कम खाने की सलाह

आलू में प्रचूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट होता है। जो शरीर में कैलोरी बढ़ाने का काम करने के साथ-साथ मोटापे का भी कारण बन सकता है। ऐसे में मोटापे से पीड़ित या भी वजन कम कर रहे लोगों को आलू के ज्यादा सेवन से बचने की सलाह दी जाती है। 

Image Credit : Google

वजन बढ़ाता है आलू

अधिक मात्रा में आलू के सेवन करने से एसिडिटी, गैस, कब्ज और पेट से जुड़ी समस्या होने की संभावना रहती है। 

Image Credit : Google

हो सकती है पेट से जुड़ी समस्या

गठिया के साथ-साथ जोड़ों के दर्द और सूजन से परेशान लोगों को आलू के ज्यादा सेवन से बचने की सलाह दी जाती है। आलू में मौजूद कार्बोहाइड्रेट गठिया के दर्द को बढ़ाने का काम कर सकता है। 

Image Credit : Google

गठिया के दर्द को बढ़ा सकता है आलू

आलू में शुगर, वॉटर और एमिनो एसिड मौजूद होते हैं। ऐसे में आलू को डीप फ्राई करके खाने से उसमें एक्रिलमाइड जैसे टॉक्सिन बनते हैं जो कि कैंसर का कारण बन सकता है।

Image Credit : Google

डीप फ्राई आलू से कैंसर का खरता