Siddharth Nigam ने TV से लेकर इन फिल्मों में किया कामSiddharth Nigam ने TV से लेकर इन फिल्मों में किया कामसिद्धार्थ निगम का बर्थडेसिद्धार्थ निगम 13 सितंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले हैं। सिद्धार्थ निगम 13 सितंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले हैं। कमाल की है एक्टिंगसिद्धार्थ निगम की एक्टिंग कमाल की है और दर्शकों को उनका काम बेहद पसंद भी आता है।सिद्धार्थ निगम की एक्टिंग कमाल की है और दर्शकों को उनका काम बेहद पसंद भी आता है।टीवी से लेकर फिल्मों में किया कामसिद्धार्थ निगम ने कई पॉपुलर टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है।सिद्धार्थ निगम ने कई पॉपुलर टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है।धूम 3फिल्म 'धूम 3' में सिद्धार्थ निगम ने साहिर और समर का डबल रोल अदाय किया था। फिल्म 'धूम 3' में सिद्धार्थ निगम ने साहिर और समर का डबल रोल अदाय किया था। किसी का भाई किसी की जानसलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में भी सिद्धार्थ निगम नजर आ चुके हैं।सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में भी सिद्धार्थ निगम नजर आ चुके हैं।मुन्ना माइकलफिल्म 'मुन्ना माइकल' में सिद्धार्थ निगम ने मुन्ना माइकल का रोल निभाया था।फिल्म 'मुन्ना माइकल' में सिद्धार्थ निगम ने मुन्ना माइकल का रोल निभाया था।अशोक सम्राटटीवी के पॉपुलर शो 'अशोक सम्राट' में भी सिद्धार्थ निगम ने अहम रोल निभाया था।टीवी के पॉपुलर शो 'अशोक सम्राट' में भी सिद्धार्थ निगम ने अहम रोल निभाया था।अलादीन-नाम तो सुना होगासिद्धार्थ निगम ने 'अलादीन-नाम तो सुना होगा' में भी काम किया है।सिद्धार्थ निगम ने 'अलादीन-नाम तो सुना होगा' में भी काम किया है।चंद्र नंदिनीपॉपुलर टीवी शो 'चंद्र नंदिनी' में सिद्धार्थ ने राजकुमार बिंदुसार की भूमिका निभाई थी।पॉपुलर टीवी शो 'चंद्र नंदिनी' में सिद्धार्थ ने राजकुमार बिंदुसार की भूमिका निभाई थी।