मौत को टक से छूकर लौटे ये 7 मशहूर सेलेब्स

Ishika Jain

बॉलीवुड के शहंशाह को फिल्म 'कुली' के एक फाइट सीन के दौरान अंदरूनी चोट आई थी। उनकी चोट का डॉक्टर्स भी पता नहीं लगा पा रहे थे। 3 दिन बाद उनकी बीमारी का पता चला और उनकी सर्जरी हुई। 59 दिन आईसीयू में रहने के बाद ये उनका पुनर्जन्म कहा जाता है।

अमिताभ बच्चन

श्रेयस तलपड़े को 14 अक्टूबर 2023 में हार्ट अटैक आया था। 10 मिनट के लिए उनका दिल धड़कना बंद हो गया था और एंजियोप्लास्टी से उनकी दूसरी जिंदगी मिली है।

श्रेयस तलपड़े

सोनाली बेंद्रे को साल 2018 में अपने हाईग्रेड मेटास्टेटिस कैंसर की खबर मिली थी। न्यू यॉर्क जाकर एक्ट्रेस ने कीमोथेरेपी करवाई और अपने सारे बाल खो दिए। अंत में उन्होंने अपनी बीमारी को हराकर जिंदगी की जंग जीत ली।

सोनाली बेंद्रे

मनीषा ओवेरियन कैंसर होने के बाद मौत से लड़कर वापिस लौटी हैं। एक्ट्रेस को साल 2012 में ये कैंसर हुआ था 2015 में वो कैंसर फ्री हुईं।

मनीषा कोइराला

हेमा मालिनी 2 जुलाई 2015 की रात मथुरा होते हुए जयपुर आ रही थीं। तभी जयपुर-आगरा हाईवे पर एक ऑल्टो से उनकी मर्सिडीज टकराई और एक डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई। हेमा भी इस हादसे में घायल हुईं और उसी रात उनकी प्लास्टिक सर्जरी हुई थी।

हेमा मालिनी

फिल्म 'क्या कहना' में स्टंट करते हुए प्रीति जिंटा को इम्प्रेस करने की कोशिश में एक्टर का सिर चट्टान से टकराया और उन्हें 100 टांके आए थे। बारिश में बाइक फिसलने की वजह से ये दुर्घटना हुई थी।

सैफ अली खान

प्रीति जिंटा 2 बार मौत को मात दे चुकी हैं। साल 2004 में एक्ट्रेस सुनामी में फंस गई थीं जहां उन्होंने करीबियों को अपनी आंखों के सामने खो दिया था। इससे पहले उसी साल कोलंबो में एक कॉन्सर्ट के दौरान बम ब्लास्ट हुआ था और प्रीति जिंटा भी वहीं मौजूद थीं।

प्रीति जिंटा