शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के जजों की Net Worthशार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के जजों की Net WorthAshutosh Ojhaदीपिंदर गोयलजोमैटो के सह-संस्थापक और CEO दीपिंदर गोयल की कुल संपत्ति 2,030 करोड़ रुपये है।अमन गुप्ताशार्क टैंक इंडिया के एक प्रमुख जज और boAt के को-फाउंडर अमन गुप्ता की कुल संपत्ति लगभग 700 करोड़ रुपये बताई गई है।अमित जैनCarDekho Group के CEO अमित जैन ने 2007 में अपने भाई अनुराग जैन के साथ कंपनी की शुरुआत की। उनकी कुल संपत्ति लगभग 3000 करोड़ रुपये है।विनीता सिंहशुगर कॉस्मेटिक्स की CEO और फाउंडर विनीता सिंह की कुल संपत्ति लगभग 300 करोड़ रुपये है।पीयूष बंसललेंसकार्ट के CEO पीयूष बंसल 600 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ पैनल में शामिल हुए हैं। नमिता थापरएमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर की कुल संपत्ति 600 करोड़ रुपये है। अनुपम मित्तलपीपल ग्रुप और शादी डॉट कॉम के संस्थापक और CEO अनुपम मित्तल की कुल संपत्ति लगभग 185 करोड़ रुपये आंकी गई है।रितेश अग्रवालOYO रूम्स के संस्थापक-CEO और शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 में सबसे कम उम्र के जज रितेश अग्रवाल की कुल संपत्ति लगभग 16 हजार करोड़ है।