शनि दोष के 7 लक्षण, जानें यहांशनि दोष के 7 लक्षण, जानें यहांAshutosh Ojhaपहला लक्षणकिसी व्यक्ति पर झूठे आरोप और कोर्ट केस जैसे मामले होना, ये सब शनि दोष के लक्षण माने गए हैं। दूसरा लक्षणशनि दोष होने पर बनते हुए काम बिगड़ना, कर्ज का बोझ बढ़ना, घर में आग लगना या मकान बिकना जैसी समस्याएं हो सकती हैं। तीसरा लक्षणअगर आपकी धन और संपत्ति धीरे-धीरे अनावश्यक कार्यों में खर्च होने लगे तो समझ जाएं कि आपकी कुंडली में शनि दोष है। चौथा लक्षणज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शराब, जुआ और गंदी आदतें भी शनि दोष का कारण बनती हैं। 5वां लक्षणशनि खराब है तो नौकरी में परेशानी और छोटी-छोटी बातों पर घर में कलह जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है।छठा लक्षणसमय से पहले ही व्यक्ति के बाल झड़ना और कान में दर्द होना भी शनि दोष के लक्षण माने गए हैं।7वां लक्षणशनि दोष होने पर पेट दर्द, कैंसर, फ्रैक्चर, पैरालाइसिस, सर्दी-जुकाम, अस्थमा आदि जैसी बीमारियां हो सकती हैं।