Vande bharat Sleeper Coach : राजधानी से बेहतर है ये नई ट्रेनVande Bharat Sleeper Coach : राजधानी से बेहतर है ये नई ट्रेनAvinash Tiwariवंदे भारत स्लीपर ट्रेन का पहला लुक सामने आ गया है, रेल मंत्री अजय वैष्णव ने इसका निरीक्षण किया है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेनपैसेंजर्स की सुविधा और सुरक्षा को लेकर कहा जा रहा है कि यह ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस से भी बेहतर होगी। राजधानी को भी करेगी फेल वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे होगी, औसत स्पीड राजधानी से भी बेहतर होगी। कितनी होगी स्पीड?15 कोच वाले प्रोटो टाइप में 11 एसी 3 ट्रियर, 4 एसी 2-टियर और 1 एसी फर्स्ट क्लास कोच होगा। कितने कोच होंगे?इंटीरियर में GFRP पैनल, ऑटोमेटिक गेट, मॉडर्न कम्युनिकेशन वाले दरवाजे, गंध-रहित शौचालय, सामान रखने के लिए अधिक जगह तमाम खासियतें हैं। खासियतेंइस ट्रेन में USB चार्जिंग, दिव्यांग के लिए खास बर्थ और टॉयलेट्स, मॉड्यूलर पैंट्रीज, पब्लिक अनाउंसमेंट होंगे। दिव्यांग के लिए खास बर्थवंदे भारत स्लीपर कोच के एसी फर्स्ट क्लास में गर्म पानी से नहाने तक की सुविधा मिलेगी। इन ट्रेनों में वर्ल्ड क्लास फैसिलिटीज होंगी।नहाने के लिए गर्म पानीइंडियन रेलवे और BEML की मदद से बनी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द ही लॉन्च की जाएगी।कब लॉन्च होगी ये ट्रेन?