इंजीनियरिंग छात्र ले सकते  हैं इन 7 स्कॉलरशिप का लाभ, जानें डिटेल

Ashutosh Ojha

एआईसीटीई पीजी (GATE/GPAT) स्कॉलरशिप

यदि आपने GATE/GPAT परीक्षा पास कर ली है और पहली डिग्री के बाद BTech की पढ़ाई कर रहे हैं, तो आपको 12,400 रुपये हर महीने दो साल तक स्कॉलरशिप के रूप में मिलेंगे।

रतन टाटा स्‍कॉलरशिप

विदेश में पढ़ाई का सपना संजोए इंजीनियरिंग छात्रों के लिए टाटा समूह स्‍कॉलरशिप देता है। टाटा ट्रस्ट प्रतिवर्ष भारत से 20 छात्रों का चयन कर उनकी पूरी फीस वहन करता है।

धीरूभाई अंबानी स्कॉलरशिप प्रोग्राम

इससे IIT, NIT और IIIT जैसे कुछ कॉलेजों में इंजीनियरिंग करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को मदद मिलती है।

एनटीपीसी छात्रवृत्ति योजना

NTPC स्कॉलरशिप SC, ST और विकलांग वर्ग के उन छात्रों के लिए है, जो इंजीनियरिंग करना चाहते हैं। इसमें चयनित छात्रों को 1,500 रुपये प्रतिमाह की स्‍कॉलरशिप दी जाती है।

एल एंड टी बिल्ड इंडिया स्कॉलरशिप

एलएंडटी सिविल, स्ट्रक्चरल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में पढ़ाई करने वाले मेधावी छात्रों की मदद करता है। इसके तहत चार साल तक की सभी ट्यूशन फीस दी जाती है।

Indian Oil Corporation Scholarships

केमिकल, पेट्रोलियम और मैकेनिकल में बीटेक करने वाले मेधावी छात्रों को इंडियन ऑयल 3 हजार रुपये प्रतिमाह स्कॉलरशिप देता है।

LIC गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप

LIC भी आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की फाइनेंशियल हेल्प करता है। इसमें चयनित छात्रों को 1000 रुपये मासिक स्कॉलरशिप दी जाती है।