इन 7 घरेलू उपायों से चुटकियों में होंगे सफेद बाल काले!इन 7 घरेलू उपायों से चुटकियों में होंगे सफेद बाल काले!Simran Singhसफेद बालों को काला करने के लिए बाजार में कई चीजें मिल जाएंगी लेकिन उनमें मौजूद केमिकल्स बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में इस उपाय को आजमाएं।घऱेलू उपाय3 से 4 आंवले को छोटे-छोट टुकड़ों में काट लें। अब इन टुकड़ों को पानी में डालकर उबाल लें। अब मिश्रण को ठंडा करें फिर बालों में लगाएं।गुणकारी आंवलाआधी कटोरी नारियल के तेल में 12-15 करी पत्ते डालकर उबाल लें। इसे छान लें और ठंडा करके बालों पर मसाज करें। कुछ देर बाद धो लें।करी पत्ताएक कप पानी में एक चम्मच ब्लैक टी डालकर उबाल लें, फिर ठंडा करके इसे अपने स्कैल्प और बालों में लगाएं। कुछ मिनट तक मसाज करने के बाद धो लें।Black Teaएक चम्मच मेथी के बीज को रातभर के लिए पानी में भिगोकर सुबह इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं।मेथी के बीजनारियल का तेल लें, उसमें नींबू का रस मिलाएं और इसे अच्छी तरह से स्कैल्प से लेकर बालों में लगाएं। ऐसा करने से बाल नेचुरल तरीके से काले हो जाएंगे।Coconut Oilएक चम्मच कॉफी पाउडर को पानी में उबाल लें फिर इसमें 4-5 चम्मच मेंहदी मिला दें। ठंडा कर इस पेस्ट को बालों पर लगा लें। कॉफी और मेंहदी