ब्रेन हेमरेज तब होता है जब ब्रेन के अंदर या आसपास के एरिया में ब्लीडिंग होती है। अभी हाल ही में जाने-माने आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव, जिन्हें सद्गुरु के नाम से जाना जाता है, उनकी ब्रेन सर्जरी हुई है।
ब्रेन हेमरेज क्या है?
गंभीर और अचानक सिर का दर्द अक्सर ब्रेन हेमरेज का पहला संकेत होता है। इसमें काफी तेज दर्द होता है।
सिरदर्द
ब्रेन हेमरेज का एक और पहला संकेत अचानक कमजोरी आना है और आमतौर पर शरीर के एक साइड होती है। इसमें चेहरे पर सुन्नता, बांह या पैर पर असर करती है।
कमजोरी आना
ब्रेन हेमरेज की वजह से अचानक देखने में बदलाव भी हो सकता है। इनमें धुंधलापन या डबल विजन शामिल हो सकता है।
देखने में बदलाव
ब्रेन हेमरेज दिमाग पर असर कर सकता है और इसके कारण बोलने और समझने में परेशानी हो सकती है।
बोलने या समझने में परेशानी
दौरे पड़ना ब्रेन हेमरेज का पहला लक्षण हो सकता है। अगर ऐसा कुछ महसूस होता है, तो बिना देर करें डॉक्टर से मिलें।
दौरा पड़ना
अगर जी खराब और उल्टी होती है और खासकर जब गंभीर सिरदर्द हो रहा हो, तो ये भी इस समस्या का संकेत हो सकते हैं।
वोमिटिंग होना
अगर आपको गर्दन में अकड़न महसूस होती है, तो ये ब्रेन हेमरेज का शुरुआती लक्षण हो सकता है। इसमें दर्द और गर्दन हिलाने में परेशानी भी हो सकती है।
गर्दन में अकड़न आना
अगर चलने में परेशानी हो रही है और बार-बार पैर लड़खड़ा रहे हैं, तो ये भी ब्रेन हेमरेज का लक्षण हो सकता है।