सचिन तेंदुलकर से पहले वो 7 स्टार, जो डीप Fake वीडियो के बने शिकारसचिन तेंदुलकर से पहले वो 7 स्टार, जो डीप Fake वीडियो के बने शिकारKhushbu Goyalसचिन तेंदुलकर डीपफेक वीडियो का शिकार बने हैं। इनसे पहले भी देश की कई नामी हस्तियां डीपफेक वीडियो का शिकार बन चुकी हैं, जैसे.फेक वीडियो वायरलसचिन तेंदुलकर के एक इंटरव्यू वीडियो का इस्तेमाल करके उनकी आवाज निकालकर फेक वीडियो बनाया गया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।सचिन तेंदुलकरसचिन की बेटी सारा तेंदुलकर का शुबमन गिल के साथ फेक वीडियो बनाकर वायरल किया गया था, जबकि असली तस्वीर में वे अपने भाई अर्जुन के साथ थीं।सारा तेंदुलकरप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गरबा करते हुए का फेक वीडियो भी वायरल हो चुका है, जबकि वह उनके हमलशक्ल विकास महंते का वीडियो था।PM नरेंद्र मोदीएक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीप नेक ब्लाउज पहने वीडियो वायरल हुआ था, जिसकी खूब आलोचना हुई और अमिताभ बच्चन तक ने इसकी निंदा की थी।रश्मिका मंदानाएक्ट्रेस कैटरीना कैफ का तोलिया पहने हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे एक हॉलीवुड एक्ट्रेस से फाइट करते हुए दिखाई दे रही हैं। कैटरीना कैफएक्ट्रेस काजोल का कैमरे के सामने कपड़े बदलने का फेक वीडियो वायरल हुआ था, जबकि असली वीडियो इन्फ्लूएंसर रोसी ब्रीन का था। काजोलएक्ट्रेस आलिया भट्ट का चेहरा दूसरी महिला के फेस पर लगाया गया। ब्लू कलर का फ्लोरल, स्ट्रैपी को-ऑर्ड सेट पहने दिखीं और कैमरे की ओर इशारा कर रही हैं। आलिया भट्टबिजनेस टायकून रतन टाटा का फेक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उनके नाम पर कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करके मुनाफा कमाने का लालच दिया जा रहा था।रतन टाटा