दिल्ली में घूमने की रोमांटिक जगहें, बच्चों को भूलकर ना ले जाएंदिल्ली में घूमने की रोमांटिक जगहें, बच्चों को भूलकर ना ले जाएंAvinash Tiwariदिल्ली में घूमने की कई जगहें हैं लेकिन कुछ खास जगहों पर पर जाकर आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं। आगे बढ़ने से पहले आपको यह बता दें कि कुछ जगहों पर बच्चों को साथ ना ले जाना ही ठीक रहेगा। ध्यान रहेमहरौली में स्थित कुतुब मीनार भी अपने प्रियजनों के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह है। इसके साथ ही आप पुराना किला भी जा सकते हैं। कुतुब मीनारजवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के पास है लोधी कॉलोनी, यहां की दीवारों पर बनी पेंटिंग आपके मन को खुश कर देगी।लोधी कॉलोनी प्रेमी जोड़ों के लिए यह स्थान सबसे उपयुक्त कहा जाता है, यहां के हरे भरे पेड़ और पुराने स्मारक आपका मन मोह लेंगे। लोधी गार्डनअगर आप दोनों पर्यावरण प्रेमी है तो साकेत मेट्रो के पास स्थिति इस गार्डन में पहुंचकर आपको बेहद खुशी मिलेगी। गार्डन ऑफ़ फाइव सेंसहुमायूं के मकबरे के साथ ही निजामुद्दीन में एक सुंदर बाग भी है, जिसे बाग-ए-अजीम के नाम से जाना जाता है। सुंदर नर्सरीहौजखास गांव मौजूद है हौजखास का किला, यहां का लॉन, हरा-भरा गलियारा मन प्रसन्न करने के लिए काफी है। प्रेमी जोड़ों में यह जगह काफी प्रसिद्द है। हौजखास किला