रियर सीट पर मसाज, Rolls-Royce की इस धाकड़ कार में शानदार फीचर्स
Image Credit : Google
Rolls-Royce Cullinan 5 सीटर लग्जरी कार है, यह कार शुरुआती कीमत 6.95 करोड़ रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।
Image Credit : Google
5 सीटर लग्जरी कार
Rolls-Royce की इस कार का फिलहाल एक वैरिएंट मिलता है। कार में 6750 cc का धाकड़ इंजन दिया गया है।
Image Credit : Google
मिलता है दमदार इंजन
कार में सिंगल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें 560 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
Image Credit : Google
बड़ा बूट स्पेस
कंपनी इसमें 2 कलर का ऑप्शन देती है। कार में सड़क पर 563.0 Bhp की पावर मिलती है।
Image Credit : Google
हाई पावर कार
Rolls-Royce Cullinan में 9.5 kmpl की माइलेज मिलती है। यह केवल पेट्रोल वर्जन में आती है।
Image Credit : Google
केवल पेट्रोल वर्जन
Rolls-Royce Cullinan लग्जरी SUV कार है, जिसमें 900 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है।
Image Credit : Google
900 Nm का टॉर्क
यह 8 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है। यह 4 व्हील ड्राइव कार है। इसमें 12-इंच डिस्प्ले मिलता है।
Image Credit : Google
4 व्हील ड्राइव
कार में फोल्ड आउट आर्मरेस्ट, रियर सीट पर मसाज का फंक्शन दिया गया है। कार में वाईफाई हॉटस्पॉट और एक हेड-अप डिस्प्ले है।
Image Credit : Google
रियर सीट पर मसाज