ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में किन 5 बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन? 

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का खास रिकॉर्ड पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज है।

 पोंटिंग के नाम खास रिकॉर्ड 

 पोंटिंग के नाम खास रिकॉर्ड 

रिकी पोंटिंग ने कंगारू टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 1995 से 2012 के बीच कुल 559 मुकाबलों में शिरकत की। इस बीच उनके बल्ले से 667 पारियों में 27368 रन निकले। 

Ricky Ponting

Ricky Ponting

दूसरे स्थान पर अब डेविड वॉर्नर का नाम आता है। वॉर्नर ने 2009 से अबतक 371* मुकाबलों में 18515 रन बनाए हैं।

David Warner

David Warner

तीसरे तीसरे स्थान स्टीव वॉ का नाम आता है। वॉ ने 1985 से 2004 के बीच 493 मुकाबलों में शिरकत की। इस बीच उनके बल्ले से 548 पारियों में 18496 रन निकले। 

Steve Waugh

Steve Waugh

चौथे स्थान पर एलन बॉर्डर काबिज हैं। बॉर्डर ने कंगारू टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 1978 से 1994 के बीच 429 मैच खेलते हुए 17698 रन बनाए।

Allan Border

Allan Border

पांचवें खास बल्लेबाज माइकल क्लार्क हैं। क्लार्क ने 2003 से 2015 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 394 मैच खेले। इस बीच उनके बल्ले से 449 पारियों में 17112 रन निकले।

Michael Clarke

Michael Clarke