भारत के मंदिरों का इतिहास शुरू से ही स्वर्णिम रहा है, आइए जानते हैं भारत के सबसे अमीर मंदिरों के बारे में...
पद्मनाभ स्वामी मंदिर(केरल)
यह मंदिर भारत के सबसे अमीर मंदिरों की लिस्ट में टॉप पर है। इसकी कुल संपत्ति करीब 1,20,000 करोड़ रुपये है।
तिरुपति बालाजी मंदिर(आंध्र प्रदेश)
यह मंदिर भी देश के अमीर मंदिरों में शुमार है। भक्त यहां हर साल करीब 650 करोड़ रुपये दान स्वरूप देते हैं।
श्री वैष्णो देवी मंदिर (जम्मू-कश्मीर)
यह मंदिर भारत का तीसरा सबसे अमीर मंदिर है। ट्रैवल गाइड टूरमाईइंडिया के अनुसार, इस मंदिर से हर साल 500 करोड़ रुपये की आय होती है।
साई बाबा मंदिर (शिरडी)
इस लिस्ट में महाराष्ट्र के शिरडी साई बाबा चौथे स्थान पर हैं। इसमें हर साल करीब 350 करोड़ का दान आता है।
सिद्धिविनायक मंदिर (मुंबई)
लिस्ट में ये मंदिर 5वें स्थान पर हैं। इस मंदिर को दान और चढ़ावे से सालाना करीब 125 करोड़ रुपये आते हैं।
मीनाक्षी मंदिर(मदुरई)
मीनाक्षी मंदिर भारत के प्राचीन और पवित्र हिन्दू मंदिर में से एक है। मंदिर की सालाना कमाई करीब 6 करोड़ रुपये है।
जगन्नाथ मंदिर, पुरी (ओडिशा)
इस लिस्ट में जगन्नाथ मंदिर भी शामिल है। हालांकि मंदिर की सही संपत्ति के बारे में किसी को नहीं मालुम। लेकिन अनुमान है कि मंदिर में 100 किलो से ज्यादा सोना-चांदी है।
सोमनाथ मंदिर(गुजरात)
प्राचीन काल से ही गुजरात का सोमनाथ मंदिर भारत का समृद्ध मंदिर रहा है। सोमनाथ में हर साल करोड़ों का चढ़ावा आता है।