करोड़ों कमाते हैं भारत  के ये 5 चाय वाले

Ashutosh Ojha

चाय प्वाइंट

चाय प्वाइंट के फाउंडर और CEO अमूलीक सिंह बिजराल ने हावर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हुआ है। 2010 में शुरू किए गए चाय प्वाइंट के आज 150 से भी ज्यादा आउटलेट हैं और इसका रेवेन्यू 150 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

MBA चायवाला

MBA की पढ़ाई छोड़कर चाय का बिजनेस स्टार्ट करने वाले प्रफुल्ल बिल्लोरे ने एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी बेच-बेचकर  24 करोड़ रुपये की संपत्ति बना ली।

चाय सुट्टा बार

इंदौर गर्ल्स कॉलेज से अपनी चाय की टपरी स्टार्ट करने वाले अनुभव दुबे के आज भारत के साथ-साथ विदेशों में भी चाय सुट्टा बार के आउटलेट खुले हुए हैं। अनुभव की कुल नेटवर्थ 10 करोड़ रुपये बताई जाती है।

डॉली चायवाला

हाल ही में बिल गेट्स को चाय पिलाने वाले डॉली उर्फ सुनील पांडे अपनी यूनिक स्टाइल के कारण सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। वह आज लाखों रुपये महीना कमाते हैं।

ग्रेजुएट चायवाली

बिहार से आने वाली प्रियंका गुप्ता ने ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी न मिलने पर चाय का बिजनेस शुरू किया और प्रियंका ने महज 3 साल के अंदर 7 से 8 चाय के काउंटर्स खोल लिए। इससे वो आज लाखों रुपये कमाती हैं।