7 दिन के अंदर होगा पासपोर्ट रिन्यू,  फॉलो करें ये स्टेप्स

Deeksha Priyadarshi

भारतीय पासपोर्ट की वैलिडिटी 10 सालों की होती है। इसके बाद इसे रिन्यू करवाना पड़ता है।

 10 साल ही होती है वैलिडिटी

विदेश घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो कर के आसानी से पासपोर्ट को रिन्यू करवा सकते हैं।

रिन्यू करने के लिए फॉलो करें स्टेप्स

इसके लिए सबसे पहले passport.gov.in पर विजिट करें।

स्टेप 1

अगर पहली बार रिन्यू करवा रहे हैं तो खुद को रजिस्टर करें। पासपोर्ट रिन्यू करवाने के लिए रिइशू पासपोर्ट पर क्लिक करें।

स्टेप 2

आपके सामने एक एप्लीकेशन खुलेगा, जिसमें नाम, पता, फैमिली डिटेल्स और एड्रेस सहित कई डिटेल्स डालने होंगे।

स्टेप 3

इसके अलावा इमरजेंसी डिटेल्स शेयर करने होंगे, जो आपने पहले वाले पासपोर्ट में डाले होंगे।

स्टेप 4

इसके बाद सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म खुल जाएगा और इसे सब्मिट करते ही रिन्यूअल फीस पे करने के ऑप्शन खुलेगा।

स्टेप 5

फीस पे करते ही अपॉइंटमेंट बुक करने का ऑप्शन मिलेगा, जिसे आर अपने मन मुताबिक बुक कर सकते हैं। 

स्टेप 6

इसके बाद जिस दिन का अपॉइंटमेंट आपने बुक किया है, उस दिन पासपोर्ट सेवा केंद्र जाकर जानकारी वेरीफाई करनी होगी।

स्टेप 7

अगर आपने तत्काल स्कीम चुनी है तो 7 दिन के अंदर पासपोर्ट रिन्यू होकर आ जाएगा।

कौन सा स्कीम करें सिलेक्ट

पुराने पासपोर्ट को रिन्यू करवाने में 1000 से 2000 रूपए का खर्च आता है। 

कितना होगा खर्च