नमक के पानी में क्यों रखे जाते हैं ऑलिव 

Deeksha Priyadarshi

कभी ऑलिव खाते हुए ये सोचा है कि इसका स्वाद नमकीन क्यों लगता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसे लंबे समय तक नमक के पानी के घोल में रखा जाता है।

कभी सोचा है

ग्रीन ऑलिव कच्चा फल होता है, जिसके कारण ये ब्लैक ऑलिव से अधिक कड़वा होता है।

कच्चा फल होता है ग्रीन ऑलिव

ऑलिव की कड़वाहट को दूर करने के लिए इसे महीनों तक नमकीन घोल में रखा जाता है।

नमक के पानी में रखने की वजह

ग्रीन ऑलिव को लैक्टिक एसिड ब्राइन यानी कॉमन साल्ट के लिक्विड में पैक किया जाता है।

कॉमन साल्ट लिक्विड में पैक होते हैं ग्रीन ऑलिव

ब्लैक ऑलिव को पहले नमकीन पानी में रख कर उसकी कड़वाहट दूर की जाती है, फिर इसे विनेगर में पैक किया जाता है।

विनेगर में पैक होता है ब्लैक ऑलिव

ग्रीन ऑलिव के मुकाबले ब्लैक ऑलिव अधिक पौष्टिक होते हैं। ब्लैक ऑलेव में हल्की मिठास भी होती है।

अधिक पौष्टिक है ब्लैक ऑलिव