रियलमी 11 प्रो और रेडमी नोट 12 प्रो में अंतर
Image Credit : Google
Image Credit : Google
नया मोबाइल फोन खरीदने की सोच रहे हैं? हां तो, आपके लिए यहां हम दो धांसू स्मार्टफोन की कम्पेयर लेकर आए हैं। ये दोनों फोन Realme 11 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro 5G है, जो धांसू कैमरा, पावरफुल बैटरी और बहुत कुछ के साथ आता है।
Realme 11 Pro 5G VS REDMI Note 12 Pro 5G:
Image Credit : Google
रियलमी 11 प्रो 5जी में 6.7 inch Full HD+ डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो 2412 x 1080 Pixels रेजोल्यूशन के साथ आता है। जबकि, रेडमी नोट 12 प्रो 5जी में 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.67 inch का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है।
Display
Image Credit : Google
रियलमी 11 प्रो 5जी और रेडमी नोट 12 प्रो 5जी इन दोनों फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है।
Battery
Image Credit : Google
प्रोसेसर की बात करें तो रियलमी 11 प्रो 5जी Dimensity 7050 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जबकि रेडमी नोट 12 प्रो 5जी Mediatek Dimensity 1080 प्रोसेसर से लैस है।
Processor
Image Credit : Google
रियलमी 11 प्रो 5जी दो स्टोरेज वेरिएंट- 8GB+128GB/12GB+256GB के साथ आता है। वहीं, रेडमी का नोट 12 प्रो जी स्मार्टफोन कुल तीन स्टोरेज (6GB+128GB/8GB+256GB/12GB+256GB) वेरिएंट में आता है।
Storage
Image Credit : Google
रियलमी 11 प्रो 5जी की तो इसमें 100MP + 2MP डुअल रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं, रेडमी नोट 12 प्रो 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा (50MP (OIS) + 8MP + 2MP) और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Camera
Image Credit : Google
रियलमी 11 प्रो 5जी की कीमत 23,999 रुपये से 24,999 रुपये तक जाती है। वहीं, रेडमी नोट 12 प्रो 5जी के बेस वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है, जो टॉप मॉडल के लिए 28,999 रुपये तक जाती है।
Price